देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आने के बाद राज्य सरकार ने पहली से लेकर आठवीं तक की सभी कक्षाओं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में राज्य शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि पहली से लेकर आठवीं तक के सभी स्टूडेंट्स बिना पेपर दिए ही अगली कक्षा में जाएंगे। जबकि कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल के बाद कराई जाएंगी।
कोरोना से बचाव के चलते केंद्र और सभी राज्य की सरकारें अपने- अपने स्तर पर कदम उठा रही हैं। केंद्र के आदेश के बाद सीबीएसई,आईसीएसई, एनटीए समेत कई परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा यूपी में भी 2 अप्रैल तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। दिल्ली शिक्षा बोर्ड ने भी 31 मार्च तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने और परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी किया है। साथ ही शिक्षकों से घर से ही कॉपियों के मूल्यांकन के लिए कहा है। वहीं, यूजीसी ने भी सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को 31 मार्च तक सभी परीक्षाएं स्थगित करने और शिक्षकों के साथ ही नॉन-टीचिंग स्टाफ को भी घर से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
देश में कुल 258 मामले
कोरोनावायरस का संक्रमण देश में गंभीर होता जा रहा है। शुक्रवार को देश में सबसे ज्यादा 50 पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद अब देश में कुल 258 संक्रमित हैं। ऐसे में कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है और परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश और हरियाणा बोर्ड ने भी अपनी यहां दसवीं-12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने के साथ ही 31 मार्च तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है।